जनपद देवरिया में भागलपुर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों पर आज तृतीय दिवस भी अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया वार्षिकोत्सव मनाया गया एवम् निपुण आंकलन परीक्षाफल का भी वितरण हुआ।इसी क्रम में ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पड़री गुरुराव के प्रांगण में भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि खण्डविकास अधिकारी वसीम निजामी खान जी और विशिष्ठ अतिथि खण्डशिक्षा अधिकारी श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा जी भी उपस्थिति रहें।
बुधवार, 31 जनवरी 2024
भागलपुर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों पर अभिभावक-शिक्षक बैठक एवं वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
शुक्रवार, 26 जनवरी 2024
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लाक संसाधन केंद्र भागलपुर की ब्लाग वेबसाईट का खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने किया अनावरण
जनपद देवरिया के ब्लॉक संसाधन केंद्र भागलपुर में आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा द्वारा झण्डा फहराया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय मईल के ग्राम प्रधान श्री राजेश यादव , बीआरसी कार्यालय के समस्त स्टाफ, तकनीकी सहायक श्री राजन वर्मा एवं प्राथमिक विद्यालय मईल के छात्र- छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे। तत्पश्चात ब्लॉक भागलपुर के ऑफिशियल वेबसाइट को खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा सर द्वारा लॉन्च किया गया। यह जनपद देवरिया का प्रथम ब्लॉक है जिसकी अपनी ब्लाग वेबसाइट है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ICT के प्रयोग की भूमिका के बारे में सभी को अवगत कराया एवं शिक्षा में तकनीक को जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया की ब्लाक से सम्बंधित समस्त गतिविधियाँ वेबसाईट पर समय समय पर अद्यतन होती रहेंगी. यदि किसी शिक्षक या ग्रामवासी की विद्यालय से सम्बंधित कोई सुझाव या समस्या है तो फीडबैक फार्म के माध्यम से ब्लाक संधान केंद्र को सीधे सूचित कर सकता है. इस अवसर पर श्री राजन वर्मा, श्री सम्पूर्णानंद पांडेय एवं ग्राम प्रधान जी ने भी अपने विचार रखे एवं छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।