ब्लाक संसाधन केंद्र भागलपुर पर आयोजित किया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम
आज दिनांक 25.01.2024 दिन गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ब्लाक संसाधनकेंद्र भागलपुर से मईल चौराहा तक खंड शिक्षा अधिकारी श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा जी के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जिसमें BRC भागलपुर के समस्त स्टाफ , प्राथमिक विद्यालय मईल के प्रधानाध्यापक, ARP गण, BLO ध्रुव यादव , अशोक कुमार बारी , नोडल शिक्षक राजन वर्मा एवम् छात्रों की सहभागिता रही।छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरुकता संबंधी गीत,नृत्य एवं मतदाता जागरूकता संबंधी नाटिका, लोकनृत्य आदि के माध्यम से मतदाता जगरुकता हेतु प्रस्तुति दी।खंड शिक्षा अधिकारी भागलपुर श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा जी ने सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलवाया एवम् उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व के बारे में अवगत कराया एवम् लोभ ,भय,प्रलोभन या किसी भी प्रकार के दबाव के बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवम् जागरूकता फैलाने की सभी से अपील की जिससे लोकतंत्र और भी मजबूत हो सके। मतदाता जागरूकता सम्बंधित आगे की कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया की आगामी सप्ताह में रोस्टर के अनुसार प्रत्येक ग्रामसभा को लक्ष्य कर वहां के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम है जिससे की आगामी लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत बढ़े.कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक राजन वर्मा जी द्वारा किया गया।इस दौरान सम्मानित ग्रामवासियों की भी उपस्थिति रही।