रविवार, 10 मार्च 2024

भागलपुर में एस० एम० सी० सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों हेतु हुआ संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

जनपद देवरिया के विकासखंड भागलपुर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया

गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यअतिथि माननीय विधायक श्री दीपक कुमार मिश्र(शाका बाबा) एवम् खंड शिक्षाधिकारी भागलपुर श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

    उक्त कार्यक्रम में धनंजय मणि , ए०डी०ओ०पंचायत श्री धीरेंद्र कुमार,खंडविकास अधिकारी वसीम निजामी खां,भाजपा मंडलाध्यक्ष श्री दीनबंधु सिंह एवम् उपाध्यक्ष श्री सुधांशु सिंह मंचासीन हुए।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षको की प्रसंशा करते हुए भारतीय इतिहास एवम् गुरुजनों के महत्व को साझा किया गया तथा उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कर्मठता के विषय में चर्चा करते हुए खंड शिक्षाधिकारी के कार्यों पर अत्यंत प्रसन्नता जाहिर की। खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा विकासखंड भागलपुर में आपसी सहयोग एवम् विकासखंड को नवंबर तक पूर्णतः निपुण बनाने को लेकर आश्वस्त किया गया तथा मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,अन्य सम्मानितजनों एवम् पत्रकार बंधुओ का माल्यार्पण एवम् सॉल देकर सम्मानित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ब्लॉक की शैक्षणिक गुणवत्ता के संवर्धन हेतु विद्यालय से लेकर ब्लॉक संसाधन केंद्र का हर शिक्षक एवं कर्मचारी समर्पित भाव से कार्य कर रहा है इसके साथ ही साथ उन्होंने इस अवसर पर राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके जनपद देवरिया एवम् ब्लॉक भागलपुर का नाम रोशन करने वाले छात्रों शिवसागर चौहान,संजय कुमार एवं रोहित कुमार को सम्मानित किया गया.. 

कार्यक्रम का संचालन श्री सुधाकर मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखंड भागलपुर के समस्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन, समस्त प्रधानाध्यापक/प्रधानाध्यापिका,समस्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, नोडल शिक्षक, ग्राम प्रधान, श्री आनंद यादव, श्री राजन वर्मा, श्री अजय कुमार गुप्ता, श्री पंकज शुक्ला, श्री तेज नारायण कुशवाहा, श्री रूप कुमार ,श्री संजय राव ,श्री सम्पूर्णानंद पांडेय,श्री विनोद कुमार, श्री सत्येन्द्र कुमार,श्री आदित्य नारायण गुप्ता,श्री अमित शर्मा, श्री फैसल जावेद, श्री धर्मेंद्र तिवारी, श्री नीरज सिंह, श्री सुशील सिंह , श्री अरूण तिवारी, श्री सोमनाथ ,मीरा कुशवाहा,श्रीमती वंदना मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।