विकाखंड भागलपुर में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है उसी क्रम में बुधवार को गौतम इंटरमीडिएट कॉलेज में स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंडशिक्षाधिकारी श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया गया।
विद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
सुधा,संजना,अंजलि, अन्नु,वर्षा द्वारा रंगोली बनाया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया एवम् मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
एकेडमिक रिसोर्स पर्सन संजय राव द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई एवम् पंकज शुक्ला द्वारा लोकतंत्र को मजबूत बनाने और मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी
खंड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा ने कहा की दुनियां का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक बार फिर अपने लिए अपनी नई सरकार चुनेगा , हर नागरिक को इसका एक हिस्सा बनने का मौका मिलेगा
हम अक्सर ये भूल जाते है की इस वोट के अधिकार को हम तक पहुंचाने के लिए हमारे पूर्वजों ने कितनी बड़ी कुर्बानियां दी थी तो आइए उन्हे याद करके हम सब ये शपथ ले की हम अपना वोट जरूर डालेंगे अपने देश के लिए अपनी ये अहम जिम्मेदारी हम जरूर निभायेंगे। मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए सबकी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर भागलपुर के स्वीप नोडल राजन वर्मा, धीरज मिश्रा,आलोक कुमार,रूप कुमार,प्रधानाचार्य गिरिजेश सिंह,धीरज गुप्ता,पद्माकर त्रिपाठी,मनोज शुक्ला,समस्त विद्यालय के कर्मचारी एवम् छात्र -छात्राएं उपस्थित रहें।